दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में गोली मारने की धमकी देकर एक रैपिडो बाइक चालक से बाइक लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अंकित और विकास के रूप में हुई है। इनके कब्जे से पुलिस ने पिस्टल, दो कारतूस, लूटी गई बाइक और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद कर ली है।

पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि 28 अप्रैल को पंजाबी बाग थाना पुलिस को मादीपुर इलाके में एक व्यक्ति से बाइक लूट जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही मादीपुर चौकी प्रभारी संदीप दलाल मौके पर पहुंचे। वहां पीड़ित सराय रोहिल्ला निवासी रमेश कुमार मिले। उन्होंने बताया कि वह रैपिडो के लिए बाइक चलाते हैं। करीब 2.30 बजे वह एक यात्री को मोती नगर से सुल्तानपुरी छोड़ने जा रहे थे। 

मादीपुर के ऑर्डिनेंस डिपो के पास स्कूटी सवार दो लोगों ने पता पूछने के बहाने उन्हें रोका। पीड़ित के बाइक रोकते ही स्कूटी सवार एक बदमाश ने पिस्टल निकाल ली और उसे गोली मारने की धमकी देने लगा। पिस्टल देखकर सवारी बाइक से नीचे उतर गई और फिर बदमाश ने उसे जबरदस्ती बाइक से नीचे उतारने के बाद उसकी बाइक लेकर भाग गए। पुलिस की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे की जांच की। साथ ही पुलिस ने बदमाशों के भागने के दिशा में करीब पांच सौ सीसीटीवी कैमरे की जांच कर संदिग्धों की जानकारी हासिल की। मुखबिरों के जरिए बदमाशों की पहचान विकास और अंकित के रूप में हुई। पुलिस ने निगरानी कर बदमाशों को सोमवार को मादीपुर इलाके से लूटी गई बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके निशानदेही पर पिस्टल, कारतूस और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद कर ली। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंकित पर लूटपाट, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के 12 जबकि विकास पर 35 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस उनके आपराधिक रिकार्ड की जांच कर रही है।