दिल्ली में शशि थरूर की मैंगो पार्टी से नदारद रहे बड़े कांग्रेसी नेता, महुआ मोइत्रा पति के साथ पहुंचीं
Congress MP Shashi Tharoor Mango Party: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने नई दिल्ली (New Delhi) के लुटियंस इलाके में स्थित अपने आधिकारिक आवास में खास लोगों को आम की पार्टी पर बुलाया। थरूर की यह पार्टी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छा गई। इस पार्टी में राजनेता (Politician), राजनयिक (Diplomates) और पत्रकारों (Journalist) शामिल हुए। थरूर की पार्टी में भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, AIMIM नेता असदुद्दीन औवेसी, TMC सांसद महुआ मोइत्रा अपने पति व पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा के साथ पार्टी में शामिल हुई।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत सरकार ने शशि थरूर को देश का पक्ष रखने के लिए विदेशी डेलिगेशन का हिस्सा बनाया था। इस कारण उनकी इस पार्टी में भारत में मौजूद कई देशों के राजनयिक भी शामिल हुए, लेकिन मीडिया की निगाहें बड़े कांग्रेसी नेताओं नदारद होने पर टिक गई।
कांग्रेस के साथ थरूर का रिश्ता तनाव पूर्ण
कांग्रेस के साथ शशि थरूर का रिश्ता तनावपूर्ण बना हुआ है। एक समय था जब थरूर, गांधी परिवार से डायरेक्ट मिल सकते थे। उन्हें गांधी परिवार से मिलने के लिए अपांइटमेंट लेने की जरूरत नहीं पड़ती थी, लेकिन थरूर के G23 समहू (जिसमें कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आजाद, मनीष तिवारी थे) में शामिल होने से दूरियां बढ़ने लगी। इसके बाद वह कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर चुनाव में मल्लिकार्जुन खरगे के सामने उम्मीदवार बनकर खड़े हो गए थे। सियासी गलियारों में कहा गया कि उनका यह कदम गांधी परिवार (Gandhi Family) को रास नहीं आया।
मोदी के करीब जाते दिखे थरूर
कांग्रेस लगातार विदेशी मामलों में मोदी सरकार (Modi Government) को घेरती आई है, लेकिन कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने हर बार पार्टी से इतर अपनी राय मीडिया के सामने जाहिर की। उन्होंने खुलकर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S JaiShankar) और मोदी सरकार की विदेश नीति की तारीफ की।
इसका इनाम भी मोदी सरकार की तरफ से थरूर को मिला। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जब भारत सरकार ने मुख्य विपक्षी दल से डेलिगेशन के लिए कांग्रेस नेताओं का नाम मांगा तो उसमें थरूर का नाम नहीं था, लेकिन भारत सरकार ने थरूर को विदेशी डेलिगेशन में शामिल किया। साथ ही, उन्हें भारत का पक्ष रखने के लिए अमेरिका भेजा। इससे थरूर के खिलाफ कांग्रेस के भीतर असंतोष पैदा हो गया। केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. मुरलीधरन ने थरूर को बीजेपी (BJP) का सुपर प्रवक्ता तक करार दे दिया।
के. मुरलीधरन के लगातार बयानबाजी पर कांग्रेस सांसद थरूर ने पलटवार भी किया। दो दिन पहले थरूर ने कहा कि जो भी मेरे बायकॉट की बात कह रहे हैं। वह कहने वाले आखिर हैं कौन? कांग्रेस पार्टी में उनकी हैसियत क्या है।