उद्योगों की साझेदारी से ही बनेगा विकसित छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री साय
रायपुर, छत्तीसगढ़: उद्योग संवाद-2 में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा की विकसित छत्तीसगढ़ के लिए आपका सहयोग जरूरी होगा। राज्य में नई औद्योगिक नीति को लॉन्च हुए करीब सात से आठ महीने हो चुके हैं। इस दौरान हमने 5-6 निवेशक संपर्क कार्यक्रम आयोजित किए हैं।
हम राज्य में लगातार सुधार कर रहे हैं। कई परियोजनाओं पर काम हो रहा है। जल्द ही हमें यहां अंतरराष्ट्रीय एयर कार्गो मिलने लगेगा। संबलपुर को रायपुर से जोड़ने वाला जलमार्ग जल्द ही खुलने की उम्मीद है। सेमीकंडक्टर, एआई तकनीक और टेक्सटाइल – सभी उद्योग राज्य में आ रहे हैं। हम नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे हैं।
उद्योग-मित्र नीति पर जोर
मुख्यमंत्री साय ने जोर देते हुए कहा कि राज्य सरकार उद्योग-मित्र नीति पर काम कर रही है और उद्योगों को हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में निवेश की अपार संभावनाएं हैं, खासकर खनिज, कृषि प्रसंस्करण, वनोत्पाद और ऊर्जा क्षेत्रों में। मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से अपील की कि वे इन संभावनाओं का लाभ उठाएं और छत्तीसगढ़ के विकास में भागीदार बनें।
विकास में उद्योगों की भूमिका
सीएम साय ने इस बात पर प्रकाश डाला कि उद्योग न केवल आर्थिक विकास को गति देते हैं बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा करते हैं, जिससे प्रदेश की जनता का जीवन स्तर बेहतर होता है। उन्होंने कहा कि सरकार और उद्योग जगत के बीच समन्वय और साझेदारी से ही 'विकसित छत्तीसगढ़' का सपना साकार हो पाएगा। बैठक में राज्य के औद्योगिक विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई और उद्योगपतियों ने अपने सुझाव भी रखे।