नई दिल्ली। दिल्ली में मेयर व उप मेयर चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही पार्टियों में पद पाने की लालसा रखने वाले पार्षदों की दौड़ भी शुरू हो गई है। जहां भाजपा में के पास बहुमत होने से उसके पास दावेदारों की भरमार है तो वहीं अल्पमत में होने के बाद भी आप भी प्रत्याशी उतारकर चुनाव जीतने की तैयारी में जुटी हुई है। अब तो देखना होगा कि 25 अप्रैल को होने वाले मेयर चुनाव कौन बाजी मारेगा। 21 अप्रैल को चूंकि नामांकन प्रक्रिया को पूरा होना है तो जब तक पार्टियों को हर हाल में प्रत्याशियों को लेकर पत्ते खोलने होंगे। हालांकि प्रत्याशी कौन होगा इसको लेकर कई नाम चर्चा में दोनों पार्टियों की ओर से चल रहे हैं। अब देखना होगा कि किसका भाग्य साथ देता है। दिल्ली में भाजपा के पास कई ऐसे पार्षद हैं जो तीन बार के पार्षद हैं। ऐसे में अनुभवी पार्षदों में बात करें तो तीन बार पार्षद रहने वालों में गौतमपुरी वार्ड से पार्षद व पूर्व मेयर सत्या शर्मा, नीमा भगत का नाम दौड़ में शामिल है