दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को आधिकारिक आवास के तौर पर अंसारी रोड पर एक बंगला आवंटित किया गया है. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग (PWD) ने दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी को आवंटित 115 अंसारी रोड बंगले में 39 लाख रुपये की लागत से मरम्मत और नवीनीकरण कार्य कराने के लिए एक निविदा भी जारी की है.

पीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हम बंगले में जरूरी मरम्मत कार्य करेंगे. यह एक साल से अधिक समय से खाली पड़ा है और इसमें टाइल बदलने के साथ ही रसोई, जल निकासी व्यवस्था और अन्य क्षेत्रों में कुछ काम किए जाने की आवश्यकता है.” आतिशी ने अनुरोध किया था कि उन्हें एबी-17 मथुरा रोड बंगला अपने पास रखने की अनुमति दी जाए.

आतिशी ने बंगले के लिए लिखा था पत्र

हालांकि, पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के मुताबिक, यह बंगला केंद्र के आवास पूल का हिस्सा है और इसे अंतर-पूल अदला-बदली के हिस्से के रूप में उन्हें आवंटित नहीं किया जा सकता. आम आदमी पार्टी (AAP) के सूत्रों ने कहा कि आतिशी ने मार्च में पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि उन्हें दरियागंज में अंसारी रोड पर बंगला आवंटित किया जाए, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला था.

बता दें कि भारत मंडपम के सामने मथुरा रोड पर स्थित एबी-17, नंबर का बंगला कई सालों तक पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आवंटित था. मनीष सिसोदिया के आबकारी नीति मामले में जेल जाने के बाद इस बंगले को आतिशी को आवंटित कर दिया गया था. इससे पहले इस बंगले में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी रह चुकी हैं.

सीएम रेखा गुप्ता को अभी नहीं आवंटित किया गया आवास

दूसरी तरफ अभी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को भी आधिकारिक आवास आवंटित नहीं किया गया है. सचिवालय से निकटता को ध्यान में रखते हुए आईटीओ के पास लुटियंस दिल्ली में रेखा गुप्ता के लिए उपयुक्त बंगले की तलाश की जा रही है.