भारत विविधताओं का देश है. यहां एक ही समय और तारीख पर मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं. दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ जिले इन दिनों भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं, वहीं तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, मेघालय, बिहार और झारखंड में बारिश का मौसम बना हुआ है. पहाड़ी राज्य अब भी सर्दी का फील करा रहे हैं.

मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले 48 घंटे तक हीटवेव का अलर्ट किया है. दिल्ली का आज यानी आठ अप्रैल को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 दिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वहीं, 9 और 10 अप्रैल सतह पर गर्म हवाएं चलेंगी. अधिकतम तापमान में एक या दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में क्या है मौसम का हाल?
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसका असर कई राज्यों में देखने को मिलेगा. तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और केरल में गरज के साथ बारिश की संभावना है. 8-9 अप्रैल के दौरान कर्नाटक के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. 08 अप्रैल को असम और मेघालय में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. बिहार और झारखंड में 9 अप्रैल को ओलावृष्टि की संभावना है.

पहाड़ी राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?
08 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है. इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में तेज हवाओं के साथ हल्की और मध्यम वर्षा की संभावना है. 09-11 अप्रैल के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश का अनुमान है.

अगले 3 दिनों के दौरान महाराष्ट्र के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखने को मिल सकती है. आईएमडी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के बावजूद ओडिशा के कुछ जिलों में शुष्क मौसम बना हुआ है. हालांकि, कुछ जिलों में अधिकतम तापमान में लगभग दो-चार डिग्री सेल्सियस के बढ़ोतरी की संभावना है.

गुजरात और राजस्थान में लू का अलर्ट
08-09 अप्रैल के दौरान गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ, पूर्वी राजस्थान में लू की स्थिति होने की संभावना है. राजस्थान में सोमवार को बाड़मेर का अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जोकि सामान्य से 6.8 डिग्री ज्यादा है. वहीं, चित्तौड़गढ़ में अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री दर्ज किया गया.