रांची में मासूम से दरिंदगी: आरोपी ने सरहुल के दौरान गला दबाकर हत्या के बाद शव खेत में फेंका

झारखंड की राजधानी रांची से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक नाबालिग लड़की की पहले हत्या की गई और फिर उसके शव के साथ दुष्कर्म किया गया. इस घटना से इलाके में गुस्से का माहौल है. घटना रांची के ग्रामीण इलाके के एक गांव में हुई. पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और लड़की के शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
घटना रांची के ग्रामीण इलाके में स्थित एक हुटार गाव की है. घटना 2 अप्रैल 2025 की शाम को हुई. आरोपी की पहचान राजू उरांव के रूप में हुई और वह रातू इलाके का रहने वाला है. आरोपी ने नाबालिग को बिजूपाड़ा में लगे मेले के दौरान अगवा किया था. काफी देर तक लड़की के न दिखाई देने पर परिजन ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन जब वह देर तक नहीं मिली, तो उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया और अगले दिन सुबह को नाबालिग का शव एक खेत में पड़ा मिला. प्रारंभिक जांच में पता चला कि लड़की की गला दबाकर हत्या की गई थी. इसके बाद लड़की के शव के साथ दुष्कर्म किया गया.
आरोपी ने मेले में घूमने के दौरान किया अगवा
डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार ने बताया कि बिजूपाड़ा में मेले का आयोजन था. इस दौरान नाबालिग अपने माता-पिता के साथ मेले में घूमने गई थी. आरोपी की ससुराल नाबालिग के घर के पास थी. इस वजह से आरोपी और नाबालिग के बीच जान-पहचान थी. इस जान पहचान का फायदा उठाकर आरोपी ने घूमने गई नाबालिग को कुछ खिलाने पिलाने के बहाने से ले जाकर अगवा कर लिया. इसके बाद आरोपी उसको सूनसान जगह पर एक खेत में ले गया जहां उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. नाबालिग के शोर शराबे और चिल्लाने पर आरोपी ने गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने शव के साथ रेप किया और शव को पूले से ढक कर वहां से भाग गया.
क्या बोले थाना प्रभारी?
थाना प्रभारी ने बताया कि यह एक बेहद गंभीर और अमानवीय अपराध है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), धारा 376 (बलात्कार), और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. इस घटना के बाद गाँव और आसपास के इलाकों में गुस्से का माहौल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाए. मृतक के परिजन सदमे में हैं और प्रसाशन से न्याय की गुहार लगाई है.