हेमंत सोरेन सरकार मंत्रिमंडल: 6 विधायक JMM से, 4 कांग्रेस और 1 RJD से शामिल
झारखंड में आज हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस से चार और राजद से एक विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार राजभवन में इन सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. दोपहर 12.00 बजे राजभवन में ही शपथ ग्रहण समारोह होगा. हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.
झामुमो से 6 मंत्री पद की लेंगे शपथ
- सुदिव्या कुमार सोनू (गिरिडीह )
- योगेंद्र प्रसाद (गोमिया )
- चमरा लिंडा (बिशनपुर )
- रामदास सोरेन (घाटशीला)
- दीपक बिरुवा (चाईबासा )
- हाफिजूल हसन (मधुपुर )
कांग्रेस से ये 4 विधायक बनेंगे मंत्री
- दीपिका पांडे सिंह (महगामा विधायक)
- डॉ इरफान अंसारी (जामताड़ा विधायक)
- शिल्पी नेहा तिर्की (मांडर विधायक)
- राधा कृष्ण किशोर (छतरपुर विधायक)
प्रोटेम स्पीकर के रूप में मरांडी
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और प्रभारी गुलाम अहमद मीर की मौजूदगी में राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल की सहमति के बाद ये लिस्ट तैयार की गई है. इसके अलावा राजद (RJD) से गोड्डा के विधायक संजय यादव मंत्री पद की शपथ लेंगे.समारोह की शुरुआत प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी के शपथ लेने के साथ होगी.
झामुमो के वरिष्ठ विधायक मरांडी को 28 नवंबर को कैबिनेट की पहली बैठक के दौरान प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया था. नियमित स्पीकर के चुने जाने तक वे सदन की कार्यवाही का संचालन करेंगे. मरांडी के शपथ लेने के बाद मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.
सभी वर्गों के नेताओं का प्रतिनिधित्व
झारखंड कैबिनेट विस्तार पर जेएमएम नेता मनोज पांडे ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार में समाज के सभी वर्गों के नेताओं का प्रतिनिधित्व होगा. झारखंड कैबिनेट मंत्रियों के नामों में देरी हुई है क्योंकि कांग्रेस ने कल रात मंत्रियों के नामों की घोषणा की. एक संतुलित मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा. हम समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं.
9 दिसंबर से होगा विधानसभा सत्र
झारखंड में 9 दिसंबर से विधानसभा का सत्र शुरू होगा. राज्य में जेएमएम गठबंधन को ऐतिहासिक जीत मिली है. JMM-कांग्रेस गठबंधन ने 81 में से 56 सीटों पर जीत हासिल की जबकि एनडीए को 24 सीटें मिलीं.