DC vs RR: IPL 2025 में जीत की हैट्रिक लगा चुकी दिल्ली कैपिटल्स को पहली हार उसे अपने घर में मिली। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का विजय अभियान रुका था। वहीं अब इस सीजन के अपने छठे मैच में दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स के साथ होनी है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। IPL 2025 का यह 32वां मैच होगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मैदान पर अपने पिछले मैच में हुई गलतियों को सुधार कर राजस्थान के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। खास तौर से मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों के लिए यहां मुश्किल चुनौती रहने वाली है। इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में अपना दूसरा मैच खेलने जा रही है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो उसे अपने पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ घरेलू मैदान पर एकतरफा हार मिली थी। राजस्थान के लिए यह सीजन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में दिल्ली के खिलाफ उसके घर में राजस्थान की टीम जीत के लिए अपना पूरा दम लगाएगी, लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं दिल्ली और राजस्थान के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए कैसी होगी पिच, क्या है मौसम का हाल और सभी रिकॉर्ड्स के बारे में।

अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली पिच रिपोर्ट
अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर पिछले मैच में बल्लेबाजों ने खूब धमाल मचाया है। मुंबई की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 205 रन बनाए थे। इसके जवाब में अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स भी लगभग लक्ष्य तक पहुंच गई थी। ऐसे में यह साफ है यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग है। तेज आउटफील्ड और छोटे ग्राउंड के कारण यहां चौके-छक्के की बारिश देखने को मिलती है। गेंदबाजी की बात करें इस पिच पर उनके लिए कुछ खास नहीं है। खास तौर से तेज गेंदबाज को विकेट निकालने में काफी मुश्किल होती है। हालांकि, खेल आगे बढ़ने के साथ-साथ स्पिनर प्रभावी होने लगते हैं। ऐसे में टॉस की भूमिका यहां काफी अहम हो रहेगा। टॉस जीतने वाली टीम की इस मैदान पर पहली पसंद बॉलिंग रहती है।

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में IPL रिकॉर्ड

  • कुल खेले मुकाबले-91.
  • पहली पारी में बैटिंग करते हुए जीत-44.
  • दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए जीत-46.
  • पहली पारी का औसत स्कोर- 167 रन.
  • इस मैदान का हाईएस्ट स्कोर- 266/7.
  • इस मैदान का लोएस्ट स्कोर-83 रन.

दिल्ली बनाम राजस्थान, हेड टू हेड

  • दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल मैच-29.
  • राजस्थान की टीम के खाते में जीत-15.
  • दिल्ली कैपिटल्स के खाते में जीत-14.

अरुण जेटली स्टेडियम में DC vs RR

  • दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल मैच-9.
  • दिल्ली की टीम को यहां मिली जीत-6.
  • राजस्थान की टीम को मिली जीत-3.

कैसा रहेगा दिल्ली के मौसम का मिजाज
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले के दौरान मौसम की बात करें तो यह साफ रहेगा। बारिश का अनुमान नहीं है। ऐसे में पूरे 40 ओवर का खेल देखने को मिलेगा। वहीं दिन का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। जबकि शाम के समय में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी जिससे खिलाड़ियों को गर्मी से राहत मिलेगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय।